चंदौली, अक्टूबर 6 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमांव गांव में रविवार दोपहर बिजली करंट की चपेट में आने से श्यामलाल उर्फ नंदू यादव(58) की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग किया। क्षेत्र के अमांव ग्राम में शुक्रवार हुई तेज बारिश के दौरान श्यामलाल के दरवाजे पर लगा विद्युत पोल जर्जर होने के कारण गिर गया था। पोल के साथ-साथ बिजली के तार भी जमीन पर गिर गए थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दे दी थी लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुं...