लातेहार, अप्रैल 26 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। महुआडांड़ पुलिस ने हत्या के आरोप में अभिषेक एक्का,विकास बड़ाईक, दो नाबालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा। महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हामी में बीते 1 अप्रैल को 15 वर्षीय युवक दुर्गेश महतो पिता नवलसाय महतो की मृत्यु हो गई थी। युवक का शव 11 हजार वोल्टेज झूलते तार के नीचे मिला था। जिससे प्रथम दृष्टया में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत प्रतीत होने की बात कहीं गई थी। लेकिन मृतक युवक की माता को इस दुर्घटना पर जरा भी विश्वास नहीं था। उन्हें यकीन था कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जिस पर मृतक युवक के स्वजनों के द्वारा महुआडांड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिस पर कांड संख्या 15/25 मामला दर्ज करते हुए, थाना प्रभारी मनोज कुमार, पु अनि बादल दास एवं पुअनि बंधन तिर्की ...