गया, मार्च 12 -- छत ढलाई के समय लोहे के छड़ में आ गया था करंट नई बाजार इलाके में हुई दुर्घटना पुलिस को पीड़ित परिवार ने नहीं दिया आवेदन फोटो न्यूज, शेरघाटी में मजदूर की मौत के बाद बिलखते परिजन शेरघाटी-गुरुआ, हिन्दुस्तान टीम। शेरघाटी में बुधवार की दोपहर करंट से दिहाड़ी पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत हो गई है। वह गुरुआ थाने के केंदुआ गांव का रहने वाला संजय मांझी (45) था। हादसे के शिकार मजदूर के साथ ही काम कर रहे बाबूराम मांझी ने बताया कि यह हादसा नई बाजार में महिला कॉलेज के निकट स्थित निर्माण स्थल पर हुआ है, जहां छत की ढलाई की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि काम करते करते अचानक बिजली के संपर्क में आ जाने से यह हादसा हुआ। करंट लोहे के छड़ में आ गया था। घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर त...