फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव चितावली में एक किसान की खेत में बिजली करंट से मौत हो गई। किसान के परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बदन सिंह (45) पुत्र लालाराम निवासी चितावली मंगलवार की रात लगभग साढ़े सात बजे खेत पर गया था। वह पानी लेने के लिए ट्यूबवैल की होदी से पानी लेने गया। इसी दौरान केबल में कट होने के कारण होदी में करंट आ गया। जैसे ही किसान ने होदी से पानी भरा वैसे ही उसे करंट लग गया। वह वहीं गिर पड़ा। जब किसान घर नहीं लौटा तो उसका बेटा अंकित उसे खोजते हुए मौके पर पहुंच गया। जब पुत्र ने अपने पिता को करंट के प्रभाव में देखा तो उसे खींचने लगा। जिससे किशोर को करंट लग गया। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में परिजन ग्रामीणों के साथ घायल को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर...