सीवान, जून 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलापुर में बिजली के करंट लगने से 15 वर्षीय शिवम चौहान की मौत मामले में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपितों में स्थानीय निवासी तेजा सिंह व अमित सिंह शामिल हैं, जो आपस में पिता-पुत्र बताए जाते हैं। वहीं, मृतक के परिजन विनोद चौहान द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। विनोद चौहान ने बताया है कि तेजा सिंह काफी दिनों से अपने खेत में सीधे पोल से बिजली का तार लाकर रख दिए हैं। खेत में बिजली का तार रखने के बावजूद न तो इसको लेकर कोई खतरा साइन बोर्ड लगाया गया है और न ही खतरा की जानकारी ही दी गयी है। इधर, घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर खेत की तरफ बुधवार को शिवम जा रहा था कि अचानक वह तार की चपेट में आ गया। बाद में...