पूर्णिया, मई 29 -- जानकीनगर, एक संवाददाता । जानकीनगर थाना के निकट स्थित एक डिपो में 8 वर्षों से कार्यरत एक स्टाफ की बुधवार सुबह बिजली करंट लगने से मौत हो गई। डिपो के संचालक सुदर्शन सम्राट ने बताया कि हरेरामपुर निवासी 50 वर्षीय रमन कुमार यादव वह बल्ब खोल रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से करंट लगने पर मौत हो गयी। वहीं मृतक रमन कुमार यादव के शव को दाह संस्कार के लिए हरेरामपुर गांव पहुंचाया गया है। गांव में शव पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ जुट गयी। लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा दु.ख जताते हुए उसे नेक दिल के इंसान बताया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकीनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजाराम पासवान ने बताया कि डीपो में मौत के मामले में जानकारी नहीं है। जब यहां से शव को लेकर चला गया तो बाद में डिप...