लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- बुधवार रात अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक संविदा बिजली कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम दरियानपुर निवासी 35 वर्षीय युवक विमल कुमार पुत्र राम अवतार किसी कार्य के दौरान बिजली लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव लाल्हापुर निवासी 29 वर्षीय अरुण राज पुत्र जगदीश प्रसाद, जो संविदा पर बिजली विभाग में कार्यरत है, लाइन सुधार के दौरान करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना संबंधित विभाग व पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...