चतरा, दिसम्बर 30 -- मयूरहंड प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सोकी गांव में रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी पालक वासुदेव महतो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बताया गया कि बासुदेव अपने घर से मवेशी को निकाल कर बाहर बंधने जा रहे थे। इसी बीच घर के सामने बिजली के खंभा में आ रहे बिजली के करंट के चपेट में मवेशी आ गया। बिजली के झटका लगने से मवेशी जमीन पर गिर पड़ा। किसान ने मवेशी को बचाने का प्रयास किया लेकिन मवेशी की मौत हो गई। बताया कि कुछ ही दिनों में गाय बच्चा देने वाली थी। उच्च नस्ल की गाय थी। जिसके कारण दूध का उत्पादन अधिक मात्रा में होता था। हम परिवारों का आर्थिक मदद होता था। आवेदन के माध्यम से मयूरहंड सीओ और थाना प्रभारी को सूचित करते हुए क्षतिपूर्ति कीकी मांग की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...