भभुआ, मार्च 4 -- शिवपुर गांव में युवती की मौत की खबर पहुंचते ही मचा कोहराम (पड़ोस) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शिवपुर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जाती है। मृतका 18 वर्षीया नंदनी कुमारी सोनहन थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी गुड्डू बिंद की बेटी थी। सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती अपने घर में बिजली के बोर्ड में प्लग लग रही थी। इसी दौरान वह बिजली के कटे हुए तार के संपर्क में आ गई। परिजनों ने बताया कि करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक विनय तिवारी ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती की मौत की खबर...