बांका, नवम्बर 30 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। शनिवार को थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अमरेन्द्र कुमार दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अमरेन्द्र अपने कमरे में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहा था, इसी दौरान अचानक उसे तेज विद्युत करंट लग गया। करंट लगने के बाद वह कमरे में ही जमीन पर गिर पड़ा। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो उसे अचेत अवस्था में पाकर तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले गए। स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परंतु बांका ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. अपूर्वा कुमार ने उसे ...