बांका, अगस्त 7 -- फुल्लीडुमर,निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पथड्डा गांव में बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से देवेंद्र यादव के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र यादव के घर से होकर गांव के किसी किसान ने खेत की सिंचाई के लिए तार लगाया था। जिसे बार-बार उसे हटाने को कह रह रहा था। मंगलवार की देर शाम राहुल कुमार स्वयं बिजली तार को हटाने लगा। जहां बिजली तार प्रवाहित तार के चपेट आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...