समस्तीपुर, जून 28 -- शिवाजीनगर। थाना अंतर्गत दहियार रन्ना पंचायत के छतौनी धोबियाही में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक नव विवाहिता की मौत हो गई। महिला की पहचान रहियार दक्षिण पंचायत के कांकर घाट वार्ड 11 निवासी राम सुंदर सहनी की पत्नी चांदनी कुमारी (22) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चांदनी कुमारी अपनी मायके दहियार रन्ना पंचायत के छतौनी धोबियाही वार्ड 10 में रह रही थी। बताया गया की वह लगभग दस दिन पूर्व भोपाल से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डीएलएड की पढ़ाई पूरी कर मायके लौटी थी। शनिवार को घर के दरवाजे पर बांस के लग्गी को रख रही थी। इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की मां, पिता व भाई का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि ...