लातेहार, सितम्बर 23 -- बालूमाथ ,प्रतिनिधि। बारियातू थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पंचायत अंतर्गत बजरमरी टोला में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भार्इयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रकाश उरांव (25), पिता स्व. गणेश उरांव एवं बिनय उरांव (24), पिता सुरेश उरांव के रूप में हुई है। दोनों युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिन के समय प्रकाश उरांव अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। घटना देख उसके चचेरे भाई बिनय उरांव ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो वह भी करंट की जद में आ गया। करंट इतना तेज था कि दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार न...