सिमडेगा, मई 10 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। बिजली करंट की चपेट में आकर अमर सरकार नामक हाईवा चालक की मौत हो गई है। घटना गुरुवार के देर शाम की है। बताया गया कि हाईवा चालक अमर सरकार थाना क्षेत्र के कंजोगा क्रेशर के समीप अपने हाईवा वाहन को रोककर कुछ कार्य कर रहा था। इसी क्रम में वह वहां से गुजरी 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अमर को अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...