सिमडेगा, अगस्त 12 -- बानो, प्रतिनिधि। बांकी पंचायत के बेरगा टोली में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। बताया गया कि रोशनी कुमारी उम्र करीब 17 वर्ष अपने घर के आंगन में बकरी को खिलाने के लिए पेड़ से टहनियां काटने के लिए चढ़ी थी। इस दौरान बगल से गुजरे हुए 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इतना तेज झटका लगा कि वह पेड़ पर ही चिपकी रही। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ में नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगह पेड़ से तार पहले से सटे हुए हैं। विभाग को कई बार बताने के बावजूद भी इसे नहीं हटाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य एवं प्रखंड प्रमुख घटनास्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर यथासंभव मुआवजा दिलाने क...