किशनगंज, अप्रैल 16 -- बहादुरगंज। मंगलवार की दोपहर घर पर क्षतिग्रस्त बिजली वायरिंग की मरम्मत करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान रामपुर निवासी 23 वर्षीय मो. हनीफ के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बिजली वायरिंग करने के दौरान करंट की चपेट में आकर युवक के झुलस जाने के बाद गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखकर किशनगंज रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...