सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। केरसई थाना क्षेत्र स्थित बाघडेगा मीचु टोली गांव में शनिवार को बिजली करंट की चपेट में आकर 28 वर्षीय युवक विमल तिर्की की मौत हो गई। बताया गया कि बाघडेगा मीचु टोली गांव में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई थी। इसी दौरान विमल तिर्की अपने घर के बिजली स्विच को बंद करने गया, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां पुष्पा तिर्की ने बताया कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण बिजली लाइन में गड़बड़ी हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच और शव का पोस्टमार्टम कराया। इधर हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्राम...