पीलीभीत, अगस्त 6 -- ग्राम सचिवालय पर इंतजाम के दावे हजार और व्यवस्थाएं अधूरी शीर्षक से प्रकाशित हिन्दुस्तान संवाद पर प्रशासन ने संज्ञान लिया। यहां ग्राम सचिवालय पर रखी पानी की टंकी, हवा के लिए रखें पंखें व्यवस्थित तौर पर लगवा दिए गए। जिससे अब यहां जल्द ही सचिवालय संबंधी कार्य होते दिखाई देंगे। ग्रामीणों ने इस समस्या का निस्तारण होने पर खुशी जताई है। पिछले दिनों ललौरीखेड़ा में ग्राम सचिवालय की अव्यवस्थाओं को लेकर हिन्दुस्तान ने तीस जुलाई के अंक में इसे प्रमुखता से लिया था। इस पर हलचल बढ़ी और और कागजों में दबे पड़े नियम कायदों को देखा गया। तय हुआ कि जिला मुख्यालय से मात्र सात से आठ किलोमीटर दूर ललौरीखेड़ा के ग्राम पंचायत भवन में व्यवस्थाएं कराई जाएं। जिससे जिस मकसद से यहां लाखों की लागत से पैसा लगाया गया है वह मकसद पूरा हो सके। जिला प्रशासन...