भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर। शहर के ड्रेनेज के पानी को शोधन कर गंगा नदी में छोड़ने के लिए बनाए जा रहे एसटीपी को लेकर नगर आयुक्त ने कई दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने बिजली कनेक्शन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बिजली विभाग से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया है। जिसमें स्थाई कनेक्शन हो जाने तक अस्थाई कनेक्शन से काम चलाने की बात कही है। उन्होंने ने बताया कि तत्काल अस्थाई कंसेशन लेकर पूर्ण रूप से तैयार प्लांट के हिस्से को चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...