विशेष संवाददाता, अगस्त 2 -- बिजली की नई दरों के अलावा कनेक्शन की भी दरों में पावर कॉरपोरेशन बढ़ोतरी चाहता है। नियामक आयोग में दाखिल प्रस्ताव पर जल्द ही उप समिति की बैठक की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 25-30 प्रतिशत और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की दरों में 100 प्रतिशत तक इजाफे के प्रस्ताव का मूल्यांकन उस बैठक में किया जाएगा। बैठक के बाद ही इजाफे पर फैसला होगा। प्रदेश में फिलहाल बीपीएल उपभोक्ताओं को 1032 रुपये में विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवॉट के लिए 1172 और दो किलोवॉट के लिए 1322 रुपये कनेक्शन के लिए लिए जाते हैं। शहरी क्षेत्र में एक किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1570 और 2 किलोवॉट के कनेक्शन के लिए 1870 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। सूत्र बताते हैं कि पावर कॉरपोरेशन का तर्क है कि ...