महाराजगंज, जून 27 -- पनियरा। नगर पंचायत पनियरा के अकटहियां निवासिनी आसमा खातून ने पट्टीदारों पर बिजली कनेक्शन नहीं लगाने देने व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार उसके पट्टीदार उसे बिजली कनेक्शन नहीं लगाने दे रहे हैं। कनेक्शन लगाने आने वाले बिजली कर्मी को भगा दे रहे हैं। उन्हें मना करने उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...