लखनऊ, नवम्बर 19 -- ऐशबाग राम जानकी मंदिर के प्रबंधक ने मंदिर के बिजली कनेक्शन में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नाम बदलने के मामले में बिजली कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ओम प्रकाश ने अपने प्रार्थना पत्र में नीरज कुमार और ऐशबाग उपकेंद्र के तीन कर्मचारियों सौरभ मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, और रोमी मिर्जा सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर 2025 को जब वह बिल जमा करने गए, तो उन्हें पता चला कि बिल में उनका नाम नहीं है। उनकी शिकायत पर जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर नाम परिवर्तन का आवेदन दिया गया था। अधिशासी अभियंता ने बाद में उनका नाम यथावत कर दिया और विभागीय जांच का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इस ...