लातेहार, सितम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के केचकी पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली कनेक्शन के नाम अवैध वसूली के खिलाफ सोमवार को बिजली कार्यालय का घेराव किया और जमकर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने ज्यादा लिए गए पैसे को वापस भी करने की मांग विभाग से की। भाकपा माले के नेता कृष्णा सिंह घेराव का नेतृत्व कर रहे थे। भाकपा माले जिला सचिव बिरजू राम, माले नेता कृष्णा सिंह आदि ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि घरों में बिजली कनेक्शन देने के लिए पहले तो खूब दौड़ाया गया, लेकिन जब बिजली कनेक्शन दिया गया तो निर्धारित से ज्यादा पैसे लिए गए। बिजली विभाग के लोगो के द्वारा कनेक्शन के नाम अवैध वसूली करने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पांच - छह लोगों से कनेक्शन के नाम पर ज्यादा पैसे लिए गए थे। ग्रामीणों के कड़े तेवर को देख ज्यादा लिए गए लगभग...