प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर के सात अलग-अलग हिस्से में सात बड़े नलकूप महीनों से बनकर तैयार हैं। जिन क्षेत्रों में नलकूप बनाए गए हैं, वहां पानी का जबर्दस्त संकट है। फिर भी नलकूप चालू नहीं हो पा रहे हैं। बिजली कनेक्शन नहीं होने के चलते सात नलकूप शोपीस बनकर रह गए हैं। जोन दो के तुलसीपुर वार्ड ऑफिस के पास, जोन चार में यमुना किनारे जूना अखाड़ा, जोन छह प्रीतमनगर कलश गार्डेन, जोन सात में शांतिपुरम तथा जोन आठ के आजादनगर, संगर विहार और निषाद बस्ती में बड़े नलकूप स्थापित किए गए हैं। गर्मी में पानी की संभावित किल्लत को ध्यान में रखकर नलकूपों को बनाया गया। दावा किया जा रहा है कि ये नलकूप चालू हो जाएं तो 20 हजार से अधिक परिवारों को पानी के संकट से राहत मिल जाए, लेकिन जलकल विभाग बेबस है। डेढ़ करोड़ से अधिक के बजट से निर्मित नलकू...