रायबरेली, जनवरी 28 -- रायबरेली, संवाददाता। बिजली कनेक्शन न होने से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का संचालन गति से नहीं हो पा रहा है। शिवगढ़व महराजगंज विकास खंड के दो गांवों में लगा प्लांट महज काम चलाने के लिए जनरेटर से चलाए जा रहे हैं। दोनों प्लांटों में कनेक्शन न होने से इनका उपयोग लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। बिजली विभाग ने दोनों के कनेक्शन के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड की है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने निदेशालय से कनेक्शन के लिए पैसा मांगा है। वहीं कनेक्शन न होने से महज औपचारिकता ही निभाई जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के तहत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दो विकास खंडों शिवगढ के गोविंदपुर में व महराजगंज के मोन गांव में सोलह-सोलह लाख रुपये से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लग...