मेरठ, जून 22 -- मेरठ। एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने एमडी पीवीवीएनएल को एक शिकायत भेजी है। इसमें उन्होंने छिपी टैंक पर के व्यवसायिक शोरूम द्वारा विद्युत अधिनियमों का उल्लंघन कर अवैध विद्युत कनेक्शन लेने, विभागीय भ्रष्टाचार में संलिप्तता, जनसुरक्षा संकट एवं विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। कहा कि यह मामला एक उपभोक्ता के अनियमित विद्युत उपयोग तक सीमित नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक गंभीर है, जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से न केवल शासन को भारी राजस्व की हानि हुई है, बल्कि आसपास के नागरिकों के जीवन को भी संकट में डाल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...