सीवान, मई 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में एक महीने से लेकर 18 वर्ष आयु तक के बच्चों के इलाज के लिए 39 बेडों का प्रीफैब स्ट्रक्चर से निर्मित पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) का निर्माण किया जा चुका है। पिछले दिनों इसका विधिवत उद्घाटन किया गया था। लेकिन, बिजली कनेक्शन के अभाव में अबतक इसका संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। जल्द बिजली कनेक्शन के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं, दस दिनों के भीतर ही इसे चालू करने की बात बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में सदर अस्पताल में दो शिशु रोग के चिकित्सकों की कमी के कारण दो डॉक्टर के सहारे इस वार्ड का संचालन शुरू किए जाने की तैयारी है। गंभीर रोगियों के लिए कुल छह बेडों पर वेंटिलेटर उपलब्ध है। वहीं, चार सिलेंडरों के जरिए जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जानी है। ग...