लखनऊ, फरवरी 22 -- - उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला - चेयरमैन ने सभी प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली कनेक्शन न देने और गलत बिल से परेशान व्यापारियों ने शक्ति भवन में पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल से शिकायत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने बताया कि राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र पर अरूण कुमार ने 11 जनवरी को झटपट पोर्टल पर कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए (आवेदन सं. 1017184326) अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ। इसी प्रकार देवांश शुक्ला ने भी 11 जनवरी को बिजली कनेक्शन (आवेदन सं.1917180389) के लिए अप्लाई किया, पर कनेक्शन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मलिहाबाद निवासी कुंवर जगजीत सिंह को जारी 100 केवीए औद्योगिक कनेक्शन में नि...