रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा पास कराए किसी भी भवन को विद्युत कनेक्शन न देने के आदेश के बाद रुद्रपुर के कई पुराने एवं बस्ती क्षेत्रों के हजारों लोग संकट में पड़ गए हैं। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को विधायक शिव अरोरा जनप्रतिनिधियों के साथ जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन व सचिव पंकज उपाध्याय से मुलाकात की। विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर में दशकों से बसे रम्पुरा, भदईपुरा, गांधी कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, संजय नगर खेड़ा, खेड़ा, दूधिया नगर, आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी घास मंडी, जगतपुरा, शिव नगर समेत कई क्षेत्र नजूल, दानपात्र या बिना भू-स्वामित्व वाली भूमि पर बसे हैं। ऐसे में नक्शा पास कराने की अनिवार्यता से लगभग 30 हजार परिवार स...