खगडि़या, अगस्त 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता सहकारिता विभाग के द्वारा महिनाथनगर पैक्स में स्थापित राइस मिल्स बिजली कनेक्शन नहीं रहने से गत दो वर्ष से ठप पड़ा हुआ है। इससे पैक्स को लाखों रुपये की हानि प्रत्येक वर्ष उठानी पड़ रही है। राइस मिल स्थापित होने के बाद वित्तीय वर्ष 2019-20 से जेनरेटर के सहारे इसमें चावल तैयार होने लगा, लेकिन विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन लगाने की अनिवार्यता के आदेश की वजह से गत दो वर्षों से इस राइस मिल्स से चावल का उत्पादन ठप है। वर्ष 2017-18 में स्थापित की गई थी राइस मिल्स: महिनाथनगर गोंगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क के दक्षिण में विभाग के द्वारा महिनाथनगर पैक्स में एक राइस मिल्स की स्थापना की गई। राइस मिल्स की स्थापना के लिए पैक्स ने अपने ही पैक्स के एक रैयत से सात कट्ठा जमीन वर्ष 2017 में 33 वर्ष के...