प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। करेली के ऐनुद्दीनपुर निवासी मोहम्मद मिया ने बिजली विभाग के खिलाफ बिजली कनेक्शन नहीं देने की शिकायत की है। मोहम्मद मिया ने जिलाधिकारी को मेल भेजा है। मेल में लिखा है कि कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो विभाग की ओर से लाइनमैन जगह देखने के लिए आए। लाइनमैन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि मौके पर खंभा ही नहीं है तो बिजली कनेक्शन कैसे दें। मोहम्मद मिया के अनुसार विभाग की ओर से नया कनेक्शन देने के नाम पर नियमानुसार शुल्क लिया जा रहा है। ऐसे में खंभा लगाना भी विभाग का काम है। मोहम्मद मिया ने जिलाधिकारी से मोहल्ले में आधारभूत ढांचा तैयार कर बिजली का कनेक्शन देने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...