हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी, संवादददाता। छह माह बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने पर गुरुवार को भीम आर्मी ने ऊर्जा निगम के ईई का घेराव कर आक्रोश जताया। साथ ही विभागीय कार्मिक पर मीटर के बदले रुपये मांगने का आरोप लगाया। बिजली कटौती से परेशान लोगों को अब नया कनेक्शन मिलना भी मुश्किल हो गया है। भीम आर्मी ने गुरुवार को ऊर्जा निगम के तिकोनिया स्थित कार्यालय में कनेक्शन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान ईई को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने छह माह पहले बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया। इसके बाद विभाग की ओर से भेजे मैसेज के अनुसार निर्धारित धनराशि विभाग में जमा कर दी गई। इसके बाद उनके पास आए अनजाने नंबर से मीटर लगाने के लिए रुपये की मांग की गई। इसके लिए मना करने पर पोल से मीटर तक की केबल लाने को कहा गया। जबकि...