लखनऊ, सितम्बर 28 -- राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश में हजारों की संख्या में बिजली कनेक्शन के आवेदन लंबित होने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इसके पीछे पावर कॉरपोरेशन का वह बेतुका आदेश है, जिसमें नए कनेक्शन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का प्राविधान कर दिया है। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन से यह आदेश वापस लेने की मांग की है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर अनिवार्य किए जाने के बाद उपभोक्ताओं को छह हजार रुपये से ज्यादा देने पड़ रहे हैं। वहीं, अभी तक नियामक आयोग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की दरें तय नहीं की हैं। ऐसे में पहले कॉस्ट डाटा बुक में दरें तय हो जानी चाहिए। जब तक आयोग दरें तय न कर दे तब तक प्रीपेड मीटर के साथ ही कनेक्शन का आदेश उपभोक्ताओं पर अन्याय है। अवधेश ने कहा कि ...