गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग को दो कर्मचारियों को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवा गया है। विजय नगर क्षेत्र के मिर्जापुर में रहने वाले शहनवाज के घर पर एक निजी कंपनी का टावर लगना था, जिसके लिए कंपनी की ओर से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। इस मामले में शहनवाज ने प्रताप विहार बिजली घर पर तैनात जेई रोहताश सिंह से मुलाकात की। रोहताश सिंह ने शहनवाज को टीजीटू जयवीर सिंह से मिलने के लिए कहा। आरोप है कि जयवीर सिंह ने कनेक्शन के लिए 15 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगा। बातचीत होने पर जयवीर सिंह दस हजार रुपये पर राजी हो गया। आरोप है कि 13 दिसंबर को जब कंपनी के कर्मचारी कनेक्शन के लिए बिजली घर पहुंचे तब ...