रांची, अप्रैल 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। बिजली के नए कनेक्शन को लेकर मिल रही शिकायत पर विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने कहा है कि सिल्ली-मुरी और आसपास के उपभोक्ता घरेलू बिजली कनेक्शन घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए मोटी रकम देने की आवश्यकता नहीं है। महज एक हजार रुपए जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले अपने स्थानीय बिजली विभाग से आवश्यक दस्तावेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उपभोक्ता किसी भी तरह का अनावश्यक रकम किसी को भी ना दें। क्षेत्र में इन दिनों उपभोक्ताओं से डिजिटल मीटर लगाए लगाने के नाम पर पैसे लेने का भी उपभोक्ताओं ने शिकायत की है। सरकार एवं विभाग की ओर से डिजिटल मीटर में किसी भी तरह रकम नहीं लेने के निर्देश के बावजूद मीटर लगाने की रकम ली जा रही...