हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। मोतीनगर में 200 बेड का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मार्च से ही पूरी तरह तैयार है। वहीं बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पाने के चलते हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। बीते माह एनएचएम निदेशक ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को एक माह में हॉस्पिटल को हैंडओवर करने के आदेश दिए थे, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ है। अक्तूबर 2021 में तत्कालीन विधायक नवीन दुम्का ने मोतीनगर हाथीखाल में 200 बेड के हॉस्पिटल का शिलान्यास किया था। 72.89 करोड़ की लागत से 2.63 हेक्टेयर में बनाए जाने वाले इस अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पीजीआई चंडीगढ़ और लखनऊ के तर्ज पर डेवलप करने की योजना थी। 2023 में निर्माण कार्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते मामला आगे खिसक गया। इसके बाद मार्च 2025 में इसे हैंडओवर कर...