बदायूं, सितम्बर 13 -- बदायूं। विद्युत निगम की मनमानी लोगों पर भारी पड़ने लगी है। निगम के कर्मचारियों द्वारा बिना मीटर लगाए ही उपभोक्ताओं से मनमाना चार्ज वसूला जा रहा है। नए कनेक्शन के आवेदन के बाद सत्यापन के नाम पर जेई और लाइनमैन की मिलीभगत से धन उगाही हो रही है। लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों की बिना जेब गर्म किए सत्यापन करा पाना बहुत मुश्किल काम है। जिले में शहर से गांव तक बिजली कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा इन दिनों जोरों पर है। जबकि बिजली का नया कनेक्शन लेने की व्यवस्था पूर्णत: आनलाइन है। नया कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को जन सेवा केंद्र के माध्यम से विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। फिर यह आवेदन विभागीय पोर्टल पर आता है। इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जेई को रिपोर्ट लगानी होती है। इसी औपचारिकता को पूरा क...