फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिजली कनेक्शन काटे जाने पर शुक्रवार को कांशीराम कालोनी अस्ती और महर्षि फेज-एक के वाशिंदों ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी मंत्री से मामले की शिकायत करते हुए एक कर्मचारी पर कनेक्शन काट कर जोड़ने के नाम उगाही का आरोप लगाया। प्रभारी मंत्री ने बिजली अफसरों को तत्काल लाइन जुड़वाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग ने शुक्रवार को कांशीराम कालोनी की लाइन काट दी। कालोनी के वाशिंदों ने अफसरों पर लाइन जोड़ने का दबाव बनाया लेकिन विभाग ने बकायेदारी को लेकर लाइन जोड़ने से इंकार कर दिया। इस पर यह लोग डाक बंगले में मौजूद प्रभारी मंत्री अजीत पाल से शिकायत करने पहुंचे। बताया कि सरकार ने रहने के लिए आवास, निशुल्क पानी और बिजली की व्यवस्था दी। इसी लिए जब से कनेक्शन हुआ है तब से न तो बिल आया है न ही कभी कोई रीडिंग ले...