सहारनपुर, सितम्बर 13 -- बिजली की बकाया वसूली और नादेन्दाओं के बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसमें दो बिजलीकर्मी घायल हो गये। घटना कोतवाली के सिकन्दरपुर बिजलीघर अर्न्तगत गांव शाहपुर में घटित हुई। बकायेदारों के यहां बकाया वसूली के यहां गई टीम ने जब नादेन्दाओं के उच्चाधिकारियों के आदेश पर कनेक्शन काटने शुरू किये तो दबंगों ने टीम के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। समझाने पर भी वे न रुके और मारपीट करते रहे, जिसमें तेजपाल व रणवीर घायल हो गये। इस सिलसिले में लखनौती सिकन्दरपुर के अवर अभियन्ता राजकिशोर ने कोतवाली में तहरीर देकर 11 को नामजद करते हुए 8 अज्ञात के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...