बिजनौर, मई 14 -- बिजली बिल बकाया वसूली नहीं होने पर कनेक्शन काटने को लेकर मकान मालिक और विद्युत टीम के कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। इस दौरान मकान मालिक ने दो कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना से बिजली कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चाकू घर के बाहर नाली से बरामद किया है। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली शहर के मोहल्ला जाटान में विद्युत विभाग की टीम बकाया भुगतान के लिए गई थी। टीम का हुकुम सिंह से बिल बकाया भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्साए हुकुम सिंह चाकू से टीम के सदस्यों पर हमला बोल दिया। चाकू लगने से टीजी-2 नितिन कुमार और संतोष कुमार घायल हो गए। हमले की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष फैल ...