गोरखपुर, मई 13 -- पीपीगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत सब स्टेशन भीटी तिवारी के मरही गांव में उपभोक्ता के घर बिजली बिल बकाया में कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों का घर वालों से विवाद हो गया। आरोप के इस दौरान लोगों ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की, जिससे एक कर्मचारी के सिर में चोट आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को छुड़ाया और थाने लेकर आई। बिजली कर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज स्थिति पीपीगंज के अंतगर्त भीटी तिवारी सब स्टेशन के मरही गांव में सोमवार को दिन में विद्युत सब स्टेशन के चार कर्मचारी गांव में बिल बकाया में कनेक्शन काटने पहुंचे थे। इसी बीच एक कनेक्शनधारक गर्मी में बिजली न काटने की बात कहते हुए उलझ गया। कर्मचारियों ने नियम की ...