लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- औरंगाबाद पावर हाउस से दी जाने वाली बिजली बाईकुआ के दलित मोहल्ले में बकाएदारी को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लगभग तीन दिन पहले काट दी थी। जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने किसान नेता अनूप सिसोदिया के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। लगभग 2 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मौके पर पहुंचे जेई शिव प्रकाश जोशी, एसडीओ रामाज्ञा ने बकायादारों से अनुरोध किया कि इस समय बिल पर छूट आई है। आप लोग ओटीएस करा लें। हम कनेक्शन शीघ्र ही जुड़वा रहे हैं, जिस पर ग्रामीण शांत हुए एवं धरना खत्म हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...