पीलीभीत, जुलाई 26 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने समस्त गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण एवं सीसीटीवी की समीक्षा बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। बिजली कनेक्शन कराने के लिए कहा गया। बैठक में डीएम ने समस्त गौ आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उनको संचालित कराने के लिए सीडीओ को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों की प्रतिमाह डिमांड भेजते हुए सत्यापित बिल बाउचर सीएमओ को उपलब्ध करायें। सीवीओ डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने ने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर भूसा, दाना, साइलेज का टेण्डर हो गया है, जिसके बाद समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि टेण्डर फर्मदाताओं से ही खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में मृत गौवंशों का शव निस्तारण विधिवत/नियमानुसार किया जाए। उन्होंने समस्त गौ आश...