सहारनपुर, जून 15 -- मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मगनपुरा में बिजली बिल बकायादारों के कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पीड़ित कर्मचारियों ने तीन लोगों को नामजद कर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने बिजली विभाग द्वारा दी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। शुक्रवार को बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो के निर्देश पर टाण्डा बिजलीघर पर तैनात टीजी 2 सन्दीप कुमार काम्बोज व उनकी टीम बिजली बिल के बकायादारों के कनेक्शन काटने मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव मगनपुरा में पहुंची थी। जैसे ही टीम गांव मगनपुरा निवासी सद्दाम पुत्र कामिल के घर पहुंची और उन्हें बिल दिखाने को कहा तो टीम का आरोप है कि सद्दाम व उसके साथियों ने मारपीट की। बिजली कर्मचारी सन्दीप कुमार काम्बोज द्वारा तीन लोगों को नामजद कर थाने में तहरीर द...