हरदोई, दिसम्बर 6 -- पिहानी,संवाददाता। विद्युत कनेक्शन कटवाने के बाद भी उपभोक्ता का बिल जारी रहा जिसके चलते करीब नौ साल बाद उसे बकाया बिल जमा करने की नोटिस विद्युत विभाग ने भेज दी। नोटिस मिलने के बाद उपभोक्ता परेशान है। कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी मंगूलाल ने बताया कि साल 2016 में उन्होंने विद्युत कनेक्शन कटवा दिया था। उन पर कोई बकाया भी नही रह गया था। बीच मे एकाध बार विद्युत कर्मी उनके पास आए तो उन्होंने विद्युत कनेक्शन कटवा देने की बात उन्हें बताते हुए उसके कागजात भी दिखा दिए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने कागजों की फ़ोटो ले ली और चले गए। इधर जब छूट की योजना आई तो उन्हें भी नोटिस थमा दी गयी जिसमे 20883 रुपया कुल बकाया और 6796 रुपया कुल बकाया सरचार्ज का उल्लेख किया गया है। नोटिस मिलने के बाद वह परेशान है। उनका कहना है कि जब उन्होंने...