बागपत, अगस्त 2 -- बागपत। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में इजाफा करते हुए पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बागपत जनपद में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। डीएम ने बताया कि अब जिलेभर के विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। मीटर निशुल्क लगाए जाएंगे। यदि कोई भी विद्युत कर्मी मीटर लगाने के नाम पर पैसे मांगता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं हर माह मीटर रीडिंग के झंझट, गलत बिल, बकाया राशि के बोझ, लेट फीस और किरायेदार-मकान मालिक के बीच बिल विवाद जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...