नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में दोपहर बाद करीब तीन बजे हुई बिगड़े मौसम के बीच करीब एक घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे दुकानदारों समेत सरकारी और निजी कार्यालयों में कामकाज खासा प्रभावित रहा। वहीं इंटरनेट भी बाधित रहा। नैनीताल में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज बिजली कड़कने के कारण शहर में बिजली गुल रही l बारिश के कारण शहर में दोपहर के बाद ही अंधेरा छा गया। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि तेज बिजली कड़कने के कारण मेहरागांव से पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को बंद किया गया था, ताकि घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाम को मौसम समान्य होने के बाद पूरे शहर की बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...