बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- बिजली कट से परेशान 7 गांवों के किसानों ने बिजली कार्यालय को घेराव 14 दिनों से घुसकुरी पावर सब स्टेशन से काफी कम मिल रही बिजली कहा, बारिश नहीं हो रही है, बिन बिजली फसल की रौनक हो रही गायब फोटो 09 शेखपुरा 02 - शेखपुरा में बिजली विभाग के कार्यालय का मंगलवार को घेराव करते अरियरी के किसान। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली कट से परेशान अरियरी प्रखंड के सात गांवों के किसानों मंगलवार को शेखपुरा पहुंचे। शहर के बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की। बाद में विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। किसानों ने कहा कि पिछले 14 दिनों से घुसकुरी पावर सब स्टेशन से सुमका, चोरबर, ससबहना, बरसा, महुएत, जंगली बिगहा और जखौर गांव में नाम मात...