बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- बिजली कट से परेशान रामपुर गांव के लोग उतरे सड़क पर दो घंटे तक रोकी गाड़ियों की आवाजाही, यात्री हुए परेशान ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन के बाद खत्म हुई सड़क जाम तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान हो रहे थे लोग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के रामपुर गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली गुल रहने पर ग्रामीण भड़क उठे और सड़क पर उतरकर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने पर बिजली बोर्ड की नींद टूटी। विभाग के पदाधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और जल्द ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए तो गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई। शुरुआत में अरियरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, ग्रामीण बिजली बोर्ड के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। जाम ...