गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। पिछले 20 दिन से सेक्टर-84 स्थित पीवोटल दीवान सोसाइटी के सैकड़ों परिवार बिजली के अघोषित कट से बेहद परेशान हैं। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर कनिष्ठ अभियंता और उपमंडल अभियंता की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। हरियाणा सरकार की किफायती आवास योजना के तहत विकसित इस रिहायशी सोसाइटी में करीब 600 परिवार रहते हैं। जनरेटर की सुविधा नहीं होने के कारण इन फ्लैट में इनवर्टर लगा हुआ है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी अभिनीत झा ने बताया कि पिछले 20 दिन से बिजली के अघोषित कटौती से बेहद परेशान हैं। सुबह आठ बजे बिजली कट लगता है, जो शाम छह बजे के बाद सप्लाई बहाल होती है। जब बात करते हैं तो पता चलता है कि बिजली की तारों को बदला जा रहा है। इसलिए बिजली कट लगाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बिजली सप्लाई ठीक रही, लेकिन बुधवार क...